भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सांसद एवं भाजपा नेता आलोक संजर ने आतंकवाद निरोधक दस्ता को 'कुत्ता' कहा है। एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में आलोक संजर एटीएस को कुत्ता कहते हुए नजर आ रहे हैं।
मामला लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार का है। सांसद आलोक संजर भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का प्रचार कर रहे हैं इसी प्रचार प्रक्रिया के दौरान उन्होंने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की मौजूदगी में यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि 'हमारे बीच में दीदी आई है, जिन्हे कुत्तों ने एक साल नहीं, दो साल नहीं पूरे 9 साल जेल में रखा।'
बता दें कि एटीएस चीफ हेमंत करकरे को देशद्रोही एवं अधर्मी बताने के बाद भाजपा ने ना केवल इसे उनका निजी बयान बताया था बल्कि लिखित बयान जारी कर यह भी कहा था कि भाजपा एटीएस चीफ हेमंत करकरे को शहीद मानती है एवं उनका सम्मान करती है। इसके बाद प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर ने अपना बयान वापस ले लिया था। आलोक संजर ने एक बार फिर उस बात को हवा दे दी है।