भोपाल। कमलनाथ सरकार के मंत्री एवं भोपाल से लोकसभा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के नजदीकी नेता पीसी शर्मा ने आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नाराज दिया 'बूथ जिताओ, नौकरी पाओ'।
बताया जा रहा है कि आज सेकंड स्टाॅप नर्मदीय भवन में लोकसभा चुनाव को लेकर दक्षिण पश्चिम विधान सभा के कार्यकर्ताओं की मीटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भोपाल लोकसभा के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा, कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल, भोपाल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा जी एवं समस्त सम्माननीय कांग्रेसजनों के साथ उपस्थित हुए।
इसी कार्यकर्ता सम्मेलन में कैबिनेट पीसी शर्मा ने 'बूथ जिताओ, नौकरी पाओ' का नारा दिया। उन्होंने इसे समझाते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने 22 लाख नौकरियां देने का वादा किया है। कांग्रेस की सरकार बनेगी तो सबको नौकरियां मिलेंगी।