BHOPAL सीट से मेरा नाम फाइनल नहीं है: शिवराज सिंह चौहान | MP NEWS

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष की रेस के बाद शिवराज सिंह चौहान भोपाल लोकसभा से टिकट की रेस भी हार गए हैं। जिस तरह उन्होंने नेता प्रतिपक्ष मामले में बयान दिया था, ठीक ऐसा ही बयान अब लोकसभा चुनाव के संदर्भ में दिया था। 

पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मैं चुनाव लड़ने का इच्छुक नहीं हूं, भोपाल सीट से मेरा नाम फाइनल नहीं है। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि पार्टी जो फैसला करेगी वह मंजूर होगा। पार्टी का फैसला ही मान्य होगा। उन्होंने भोपाल सीट से उमा भारती के नाम की अटकलों को लेकर कहा कि सबका स्वागत है। ई-टेंडर घोटाले में जांच पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह का कहना है कि घोटाले की जांच मैंने ही शुरू की थी।

उमा भारती के नाम पर भड़क गए थे शिवराज
वहीं केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भी दिल्ली में संघ और बीजेपी नेताओं से मुलाक़ात की है। माना जा रहा है उनसे भोपाल सीट के बारे में चर्चा की गई है। इससे पहले दमोह में प्रहलाद पटेल का नामांकन पर्चा दाखिले के समय जब मीडिया ने शिवराज सिंह ने उमा भारती के बारे में सवाल किया तो वो भड़क गए थे। बोले में यहां प्रेस कांफ्रेंस करने नहीं आया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });