BHOPAL NEWS | BANK MANAGER SC SITOKE के यहां लोकायुक्त का छापा

भोपाल। लोकायुक्त पुलिस ने कॉपरेटिव बैंक का मैनेजर एससी सिटोके के 5 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। भोपाल में उनके ई-3 अरेरा कॉलोनी स्थित नुपुर कुंज में कार्रवाई की जा रही है। बताया गया है कि कुल 5 ठिकानों पर कार्रवाई की गई है। बैंक मैनेजर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है। 

कॉपरेटिव बैंक का मैनेजर एससी सिटोके सिवनी मालवा में पदस्थ है। भोपाल, सिवनी मालवा, हरदा, टिमरनी और बैंक में लोकायुक्त ने एक साथ ये कार्रवाई की है। लोकायुक्त टीम के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें बैंक मैनेजर के यहां आय से अधिक संपत्ति की जानकारी मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। 

लोकायुक्त सूत्रों का कहना है कि घर से करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। घर पर बेटे के अलावा कोई अन्य सदस्य नहीं मिला। बेटे से पूछताछ की जा रही है। वहीं, अन्य दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है, कार्रवाई पूरी होने के बाद ही खुलासा किया जा सकेगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!