भोपाल। लोकसभा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने भोपाल को बेहतर बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं। उन्होंने एक मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया है जिस पर आप अपने सुझाव दर्ज करा सकते हैं। इस नयी पहल का नाम "युवा विजय, संकल्पित दिग्विजय" दिया गया है।
ट्वीटर पर इसकी जानकारी देते हुए दिग्विजय सिंह ने लिखा: युवाओं के साथ पारस्परिक संवाद स्थापित करने के हेतु, उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं व आकांक्षाओं को समझने तथा उस संदर्भ में सकारात्मक कार्य करने को लक्षित एक नयी पहल "युवा विजय, संकल्पित दिग्विजय" प्रारम्भ की जा रही है। जिसमें आप से जुड़े हर विषय का 9911186200 नंबर पर स्वागत है।
अपने सुझाव कैसे दर्ज कराएं
आपको अपने मोबाइल से 9911186200 डायल करना है। आपका कॉल सीधे एक कम्प्यूटर रिकॉर्डर से जुड़ जाएगा। यहां आपका स्वागत किया जाएगा और फिर एक बीप बजेगी। बीप के बाद आपको अपना सुझाव बोलना है, लेकिन ध्यान रहे, आपको सिर्फ 40 सेंकेंड में अपनी बात पूरी करना है। आपके रिकॉर्डेड सुझावों को कौन सुनेगा, उनका क्या किया जाएगा, यह सबकुछ दिग्विजय सिंह ने नहीं बताया।