भोपाल। मालेगांव बम ब्लास्ट की आरोपी, भाजपा प्रत्याशी एवं आरएसएस की महिला नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह (PRAGYA SINGH THAKUR) ने एक आपराधिक स्वीकोराक्ति की है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में ढांचा (बाबरी मस्जिद) उन्होंने तोड़ा था। वो ढांचे के ऊपर चढ़ गईं थीं। उन्होंने कहा कि उनके पास ताकत थी इसलिए उन्होंने ऐसा किया।
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से जब पत्रकार ने राम मंदिर को लेकर सवाल किया कि तो उन्होंने कहा- ''हम बनाएंगे। हम तोड़ने गए थे ढांचा। ढांचे पर चढ़कर तोड़ा था मैंने। भयंकर गर्व है मुझे। मानती हूं ईश्वर ने मुझे अवसर दिया था, शक्ति दी थी और मैंने वो कार्य किया। देश का कलंक मिटाया था।" इस बयान के साथ ही निर्वाचन अधिकारी ने उन्हे एक और नोटिस भेज दिया है। इससे पहले हेमंत करकरे को देशद्रोही बताने पर नोटिस दिया गया था।
प्रज्ञा सिंह विवाद
प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एटीएस चीफ हेमंत करकरे आईपीएस की मौत का कारण अपना श्राप बताया था। उन्होंने 26/11 आतंकवादी हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारी को देशद्रोही भी कहा था।
प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को महिषासुर और खुद को दुर्गा का अवतार बताया था।
Update
Bhopal District Election Officer issued a notice to BJP candidate Pragya Singh Thakur & sought explanation within a day, for her remarks, 'I had demolished the structure (in Ayodhya). I will go there & help in the construction of Ram temple.'
Update
Bhopal District Election Officer issued a notice to BJP candidate Pragya Singh Thakur & sought explanation within a day, for her remarks, 'I had demolished the structure (in Ayodhya). I will go there & help in the construction of Ram temple.'