साध्वी प्रज्ञा सिंह के खिलाफ भाजपा के पूर्व विधायक ने इस्तीफा दिया, कांग्रेस ज्वाइन | BHOPAL NEWS

भोपाल। भाजपा नेता एवं हुजूर सीट से पूर्व विधायक जितेंद्र डागा ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की उम्मीदवारी के खिलाफ भाजपा से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेंस ज्वाइन कर ली। उन्होंने कहा कि लोग उनसे पूछ रहे हैं कि प्रज्ञा को वोट क्यों दें। 

खबर आ रही है कि हुजूर से भाजपा के पूर्व विधायक जितेंद्र डागा भाजपा छाेड़ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस की ओर से लोकसभा प्रत्याशी दिगिवजय सिंह ने उन्हे कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। इससे पहले विधानसभा चुनाव में जितेंद्र डागा भोपाल की हुजूर सीट से निर्दलीय खड़े हो गए थे। तब सीएम कैंडिडेट शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के बाद उन्होंने नाम वापस ले लिया था। 

20 अप्रैल को ही स्पष्ट हो गई थी स्थिति

डागा के दल बदलने की प्रक्रिया 20 अप्रैल को ही स्पष्ट हो गई थी। डागा का कहना था कि समर्थकों का उनपर भारी दबाव है और उन्होंने इस संबंध में विचार बना लिया है। डागा ने बताया कि उनके पास समर्थकों के सैकड़ों फोन आ रहे हैं। हर कोई पूछ रहा है कि प्रज्ञा को वोट क्यों दें। पार्टी ने प्रज्ञा को भोपाल का टिकट देकर जातिवाद फैलाने की कोशिश की है। ऐसे में हमें भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो जाना चाहिए। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });