भोपाल। भोपाल जिला कोर्ट की फैमिली कोर्ट में एक अनोखा मामला सामने आया है। पत्नी ने अपने पति को ये कहकर तलाक दे दिया, कि उसका पति एक हफ्ते तक नहाता नहीं है और न हीं दाढ़ी बनाते है। शादी 1 साल पहले ही हुई है।
फैमिली कोर्ट में छोटी-छोटी बातों को लेकर तलाक के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिन के समाधान के लिए काउंसलिंग का सहारा लिया जा रहा है। काउंसलर शैल अवस्थी ने बताया की फैमिली कोर्ट में एक महिला ने अपने पति से तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है जिसमें उन्होंने जिक्र किया है कि उनका पति कई दिन नहाते नहीं है और ना ही सेव बनाते हैं। उन्होंने बताया कि ये केस एक महीने पुराना है।
न्यायाधीश आरएन चंद ने दंपति को निर्देश दिए हैं कि अगर उन्हें तलाक चाहिए तो अगले 6 महीने तक दोनों को अलग-अलग रहना होगा। इसी के बाद उन्हें तलाक का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। बता दें कि ये इंटर कास्ट मैरिज के साथ अरेंज मैरिज थी। लड़का सिंधी समाज का है जबकि लड़की ब्राह्मण समाज की है। शादी को केवल 1 साल हुआ है।