इंदौर। यहां एक महिला शिक्षक की कार में अचानक आग लग गई। हादसे के समय महिला शिक्षक के साथ उनका भाई भी कार में सवार था। दोनों बाल बाल बच गए लेकिन कार पूरी तरह से राख हो गई।
एमवायएच के मेन गेट के सामने शनिवार दोपहर डेढ़ बजे चलती कार में वायरिंग में स्पार्किंग के बाद आग लग गई। कार शासकीय स्कूल की शिक्षिका की थी। वे माचल गांव से बहन व भाई के साथ घर लौट रही थीं। फायर ब्रिगेड के अनुसार, कार (एमपी 09 सीजे 9978) सीमा मानिकराव राउत की थीं। उन्होंने बताया वे माचल में पढ़ाती हैं। शनिवार को भाई नरेंद्र चौधरी और बहन संध्या राउत के साथ ड्यूटी से घर लौट रही थीं। कार भाई चला रहे थे।
एमवाय के पास कार में हमें वायर जलने की बदबू आने लगी। भाई ने सीट को आगे कर देखा तो स्पार्किंग से चिंगारी निकल रही थी। हम गेट खोलकर उतरे ही थे कि डैश बोर्ड के यहां से भी स्पार्किंग हो गई। हम पर्स व सामान निकाल भी नहीं पाए और पूरी कार ने आग पकड़ ली।