भोपाल। CARMEL CONVENT Sr. SECONDARY SCHOOL BHEL BHOPAL के खिलाफ एक गंभीर शिकायत सामने आई है। छात्रों ने बाल आयोग से शिकायत की है कि स्कूल में छात्राओं के साथ भेदभाव किया जाता है। सूत्रों का कहना है कि बाल आयोग के सामने प्रिंसिपल सिस्टर पवित्रा ने भी कहा कि पाचों उंगलियां बराबर नहीं होतीं।
गुरुवार को बाल आयोग और डीईओ ने कॉर्मल कॉन्वेंट का निरीक्षण किया। इसी दौरान छात्राओं ने यह शिकायत की। छात्राओं ने बताया कि टीचर रिफरेंस बुक खरीदने के लिए दबाव बनाती हैं। सिस्टर ट्रेसी अभद्र और भेदभावपूर्ण व्यवहार करती हैं। आयोग के सदस्य ब्रजेश चौहान और अमिता जैन के पूछने पर प्रिंसिपल सिस्टर पवित्रा ने कहा कि पांचों अंगुलियां बराबर नहीं होती।
रिफरेंस बुक खरीदने पर दबाव की बात पर प्रिसिंपल का कहना था कि बुक ऑप्शनल है। इस पर डीईओ धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि उन्हें जो लिस्ट भेजी गई है, उसमें कही भी ऑप्शनल नहीं लिखा। छात्राओं के साथ भेदभाव और प्रिंसिपल सिस्टर पवित्रा की स्वीकारोक्ति के बाद शिक्षा विभाग एवं बाल आयोग ने क्या कार्रवाई की, अभी तक बताया नहीं गया है।