मिडिल क्लास की सस्ती बाइक CT100 अब नए फीचर्स के साथ | AUTO NEWS

नई दिल्ली। भारत में लोअर मिडिल क्लास की सस्ती बाइक Bajaj CT100 अब कुछ नए फीचर्स से लैस कर दी गई है। दाम में अंतर नहीं आया है। Bajaj CT100 CBS स्पोक वील मॉडल की कीमत 33,352 रुपये, अलॉय वील-किक स्टार्ट मॉडल की कीमत 36,136 और अलॉय वील-सेल्फ स्टार्ट मॉडल की कीमत 41,787 रुपये है। Discover 125 CBS ड्रम ब्रेक मॉडल की कीमत 58,003 रुपये और डिस्क ब्रेक मॉडल की कीमत 61,504 रुपये है। ये कीमतें एक्स शोरूम नई दिल्ली की हैं। 

दोनों बाइक्स में सीबीएस के अलावा कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। सीटी100 मोटरसाइकल में 102 cc का इंजन है, जो 7.7 PS का पावर और 8.24 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसका फ्यूल टैंक 10.5 लीटर कपैसिटी का है। 

डिस्कवर 125 में 124.5cc का इंजन दिया गया है। यह 11 PS का पावर और 11 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। डिस्क ब्रेक वाले मॉडल में बाइक के फ्रंट में 200 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक है। इसमें एलईडी डीआरएल हेडलैम्प और डिजिटल कंसोल फीचर्स हैं। 

बता दें कि कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम यानी सीबीएस फीचर ब्रेक लगाने पर फ्रंट और रियर ब्रेक के बीच ब्रेक फोर्स का डिस्ट्रिब्यूशन करता है। इससे अच्छे बैलेंस के साथ टू-वीलर का ब्रेक डिस्टेंस (ब्रेक लगने की दूरी) कम होता है। साथ ही बाइक के फिसलने की आशंका कम रहती है। अप्रैल से सभी 125 cc से कम इंजन क्षमता वाली बाइक्स में सीबीएस फीचर अनिवार्य कर दिया गया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!