भोपाल। विगत विधानसभा निर्वाचन के समय देखा गया है कि व्यवस्था में संलग्न कर्मचारियों ने मतदान समाप्त होते ही मतदान केन्द्रों से पेयजल केंपर हटवा लिये थे जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।
मप्र तृतीय वर्ग शास कर्म संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं जिला शाखा नीमच के अध्यक्ष कन्हैयालाल लक्षकार ने बताया कि उक्त स्थिति विगत विधानसभा निर्वाचन के समय निर्मित हुई थी। वह भी तब, जबकि पेयजल सशुल्क बीस रूपये प्रति केंपर भुगतान किया गया था। मतदान समाप्त होने के बाद सामग्री जमा कराने की तैयारी में औसत दो घंटे का समय और लगता है। इस समय भोजन करने के बाद पेयजल उपलब्ध न होने पर सभी कर्मचारी/अधिकारी काफी परेशान हुए थे।
मप्र तृतीय वर्ग शास कर्म संघ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मांग करता है कि मतदान समाप्ती पर मतदान दलों के रवाना होने तक पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो। इस प्रकार के स्पष्ट निर्देश व्यवस्था में संलग्न कर्मचारियों को चेतावनी के साथ दिये जाने का कष्ट करें।