भोपाल। लोकसभा निर्वाचन 2019 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 मार्च से 30 मार्च 2019 तक डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र बनाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया था। जिलों द्वारा उक्त अवधि को बढ़ाये जाने की मांग पर अब यह अवधि 7 अप्रैल 2019 तक बढ़ा दी गई है।
मध्यप्रदेश के सभी मतदाताओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपने पुराने ब्लेक एण्ड व्हाईट मतदाता परिचय पत्र, कटे-फटे मतदाता परिचय पत्र एवं गुमे हुये मतदाता परिचय पत्रों को पुनः डुप्लीकेट बनवाने हेतु अपना आवेदन पत्र प्रारूप 02 में संबंधित बीएलओ के पास 07 अप्रैल 2019 तक अनिवार्य रूप से जमा कराएं। उक्त अवधि में प्राप्त आवेदनों के डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र निःशुल्क तैयार किये जायेंगे।
चुनाव संबंधी संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी यहां दें
लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत मतदाताओं को रिश्वत के लिए संदिग्ध रूप से इस्तेमाल होने वाली नकदी की बड़ी रकम या अन्य वस्तुओं के संबंध में शिकायत या सूचना देने के लिए आयकर विभाग द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका टोल फ्री नम्बर-18002330039 है।