नीतू शर्मा/ग्वालियर। रेलवे स्टेशन में आग लग गई। अल सुबह आग की लपटें देखकर स्टेशन पर भगदड़ मच गई। रेल विभाग के कर्मचारी अपनी कुर्सियां छोड़कर भाग गए। रेल यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि बिरला नगर के पास एक मालगाड़ी भी डिरेल हो गई है।
घटना सुबह करीब 4:30 बजे की है। अचानक भोजनालय की तरफ से आग की लपटें निकलना शुरू हुईं। लोग समझ पाते तब-तक जनता खाना भोजनालय, उसके नजदीक गीताप्रेस गोरखपुर की दुकान, प्रतीक्षालय इत्यादि में आग लग चुकी थी। आग की लपटों को देखकर भगदड़ मच गई। तत्काल राहत कार्य शुरू किए गए और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। कोई जनहानि की खबर नहीं है।