ग्वालियर। ग्वालियर रेल विभाग के लिए आज हादसों का दिन रहा। इधर रेलवे स्टेशन में आग लग गई तो उधर बिरला नगर रेलवे स्टेशन पर भोपाल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गयी। ट्रेन के ट्राइवर को चोट आयी है।
भोपाल एक्सप्रेस से टकराने के बाद मालगाड़ी पटरी से उतर गयी। तत्काल ही राहत कार्य शुरू कर दिया गया। पूरा अमला पूरी मुस्तैदी से काम में जुटा रहा। डि-रेल हुए मालगाड़ी के डिब्बे हटाने के लिए क्रेन की मदद ली गयी। जीआरपी सहित रेलवे अमला मौके पर मौजूद है। जल्द ही ट्रैक क्लियर कर दिया जाएगा। ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित कैंटीन में आग लग गयी। आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन इसके कारण करीब 2 घंटे तक दहशत का माहौल बना रहा। हालात यह थे कि कर्मचारी रेलवे स्टेशन को लावारिस छोड़कर भाग गए थे।