उज्जैन। एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने मंगलवार को गुपचुप तरीके से उज्जैन में भगवान मंगलनाथ की भात पूजा की। ये पूजा करीब सवा घंटे चली। इस दौरान प्रीति पूरे समय दुप्ट्टे से अपना चेहरा ढंके रहीं। वो सुबह 5 बजे मंदिर पहुंची थीं।
पुजारी दीप्तेश दुबे ने पंचामृत, नवग्रह, रुद्राभिषेक और शांतिपाठ कराने के साथ भात पूजन कराया। पंडित दुबे के अनुसार, भात पूजन सफलता और सिद्धि के लिए किया जाता है। पूजन के बाद प्रीति जिंटा इंदौर रवाना हो गईं। पूजा के करीब 17 घंटे बाद ही इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में प्रीति की टीम जीत गई। उनकी टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 12 रन से शिकस्त दी।
पांच साल में ये पहला मौका है जब पंजाब की टीम ने एक सीजन में राजस्थान की टीम को दोनों मैचों में हराया हो। भात पूजन से पहले प्रीति की टीम किंग्स इलेवन पंजाब लगातार दो मैच हार चुकी थी। उनकी टीम फिलहाल 9 में से 5 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। प्रीति इस टीम की को-ओनर हैं।