भोपाल। कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बहाने एक आईटीआई छात्र ने 6 साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत कर दी। बच्ची का शोर सुनकर मां आई तो आरोपी भाग निकला। मंगलवार को परिजनों ने गौरवी संस्था पहुंचकर शिकायत की। इसके बाद जहांगीराबाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
टीआई निरंजन शर्मा के मुताबिक इलाके में रहने वाली 6 वर्षीय बच्ची केजी सेकंड ईयर की छात्रा है। सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे वह मोहल्ले के बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाला 18 वर्षीय पंकज गिरी बच्ची के पास पहुंचा। कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बहाने वह उसे अपने घर ले गया।
यहां उसने बच्ची के साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी। बच्ची का शोर सुनकर उसकी मां आई तो पंकज की करतूत देखकर हैरान रह गई। मां को देख आरोपी भाग निकला। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी आईटीआई छात्र बताया जा रहा है।