आईआईटी रूड़की इस बार जेईई एडवांस का आयोजन कराने जा रही है। आईआईटी रूड़की ने परीक्षाओं से पूर्व 12 सालों के पुराने प्रश्नपत्र अपनी वेबसाइट jeeadv.ac.in पर अपलोड कर दिए हैं। अभ्यर्थी अपनी तैयारी व प्रैक्टिस के लिए ये प्रश्नपत्र डाउनलोड कर देख सकते हैं। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए वर्ष 2007 से 2018 तक का प्रश्नपत्र अपलोड किए गए हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर प्रश्नपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई एडवांस ने दोनों पेपर के क्वेश्चन बैंक भी अपलोड किए हैं।
आईआईटी रूड़की ने जेईई एडवांस का ब्रोशर भी जारी किया है। इसमें अभ्यर्थियों से जुड़ी तमाम सूचनाएं दी गई हैं। जैसे रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख, आवेदन करने की योग्यता, फीस, कोर्स, शहर जहां परीक्षा आयोजित की जाएगी आदि। ब्रोशर के मुताबिक तीन से सात मई तक जेईई एडवांस के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए जाएंगे।
आईआईटी में यह कोर्स संचालित होते हैं
बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ साइंस, बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर, बीटेक-एमटेक की दोहरी डिग्री, बैचलर ऑफ साइंस और मास्टर ऑफ साइंस की दोहरी डिग्री, इंटीग्रेटेड एमटेक और इंटीग्रेटेड एमएससी आदि कोर्स संचालित किए जाते हैं।
पंजीयन शुल्क
जेईई एडवांस की फीस जमा करने की अंतिम तारीख 10 मई है। भारतीय छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 2600 रुपए तक तय की गई है। वहीं, विदेशी छात्र-छात्राओं को 75 अमेरिकी डॉलर तक रजिस्ट्रेशन के लिए चुकाने पड़ेंगे। एडमिट कार्ड 20 मई से डाउनलोड किए जा सकते हैं। जेईई एडवांस 27 मई को है।