रिलायंस Jio का REALME YOUTH OFFER ऑफर लांच

रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए नया जियो रियलमी यूथ ऑफर लांच कर दिया है। जियो यूजर्स अगर कोई नया रियलमी डिवाइस खरीदते हैं तो उन्हें इस ऑफर का लाभ मिलेगा। उन्हे इसके बदले 5300 रुपये के फायदे मिल सकते हैं।

जियो रियलमी यूथ ऑफर सभी रियलमी स्मार्टफोन पर उपलब्ध है। इसमें हाल ही में लॉन्च हुआ रियलमी 3 प्रो भी है। इस ऑफर के तहत जियो यूजर्स जो रियलमी स्मार्टफोन खरीदेंगे वो 18 डिस्काउंट कूपन जो 100 रुपये के हैं यानी की कुल 1800 रुपये का फायदा माय जियो एप से उठा सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को अपना जियो नंबर 299 रुपये के रिचार्ज प्लान से रिचार्ज करवाना होगा।

यूजर्स को यहां बुकमायशो के जरिए दो मूवी टिकट पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा यानी की तकरीबन 100 रुपये वहीं क्लियरट्रिप पर 3250 रुपये का कैशबैक। बता दें कि रियलमी 3 प्रो को भारतीय मार्केट में इसी हफ्ते लॉन्च किया गया था। रियलमी 3 प्रो की शुरूआती कीमत 13,999 रुपये यानी की 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज तो वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है। फोन फ्लिपकार्ट पर 29 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध होगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!