नई दिल्ली। अंग्रेजी कैलेंडर (English calendar) के अनुसार मई महीना साल का 5वां महीना होता है। वहीं अगर हिन्दू कैलेंडर (Hindu calendar) के नजरिए से देखा जाय तो यह महीना वैशाख का महीना होता है। हिंदू धर्म में वैशाख महीने को बहुत ही शुभ माना गया है। इस महीने में दान, पुण्य और स्नान का विशेष महत्व होता है। मई का महीना विशेष रूप से भगवान विष्णु और परशुराम की उपासना का महीना होता है। इसी माह में अक्षय तृतीया और रमजान जैसै पवित्र त्योहार मनाए जाएंगे। मई महीने में कौन-कौन से प्रमुख व्रत और त्योहार होंगे।
May 2019 Calendar:
2 मई प्रदोष व्रत
4 मई वैशाख अमावस्या, दर्श अमावस्या, शनैश्चरी अमावस्या
6 मई चंद्र-दर्शन
7 मई परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया, आखा तीज, मु.रमजान हि.1440, रोज़ा शुरू, रबीन्द्रनाथ टैगोर जयंती
9 मई शंकराचार्य जयंती, सूरदास जयंती, रामानुज जयंती
10 मई स्कन्द षष्ठी
11 मई श्री गंगा सप्तमी
12 मई श्री शीतला अष्टमी, बगलामुखी जयंती
13 मई सीता नवमी
15 मई मोहिनी एकादशी व्रत, वृषभ संक्रांति
16 मई प्रदोष व्रत
17 मई श्री नृसिंह जयंती, छिन्नमस्ता जयंती
18 मई पूर्णिमा उपवास, वैशाख पूर्णिमा, बुद्ध पूर्णिमा, कूर्म जयंती
19 मई ज्येष्ठ प्रारंभ (उत्तर), नारद जयंती
21 मई बड़ा मंगल - हनुमान पूजा – लखनऊ
22 मई संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत
25 मई रोहिणी के सूर्य
26 मई कालाष्टमी, भानु सप्तमी
27 मई श्री शीतलाष्टमी व्रत, त्रिलोचनाष्टमी
28 मई हनुमान पूजा – लखनऊ
30 मई अपरा एकादशी व्रत
31 मई प्रदोष व्रत, वट सावित्री व्रत, जमात उल-विदा