भोपाल। अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है. हर महीने की तरह इस महीने में भी कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार दस्तक देने वाले हैं. इस बार अप्रैल महीने का पहला दिन ही वैष्णव पापमोचिनी एकादशी से शुरू हुआ है. वहीं, 6 अप्रैल 2019 से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं. अप्रैल महीने के अंत तक कई व्रत त्योहार दस्तक देंगे. आइए जानते हैं अप्रैल के महीने में किस दिन कौन से व्रत त्योहार पड़ेंगे।
तिथि व्रत/त्योहार
1 अप्रैल 2019 वैष्णव पापमोचिनी एकादशी
2 अप्रैल 2019 प्रदोष व्रत
3 अप्रैल 2019 मासिक शिवरात्रि
4 अप्रैल 2019 चैत्र अमावस्या
6 अप्रैल 2019 चन्द्र दर्शन, चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा
7 अप्रैल 2019 झूलेलाल जयन्ती
8 अप्रैल 2019 गौरी पूजा, गणगौर पूजा, विनायक चतुर्थी, मत्स्य जयन्ती
9 अप्रैल 2019 विनायक गणेश चतुर्थी व्रत, लक्ष्मी पंचमी
10 अप्रैल 2019 स्कन्द षष्ठी, रोहिणी व्रत
11 अप्रैल 2019 यमुना छठ
12 अप्रैल 2019 नवपद ओली प्रारम्भ
13 अप्रैल 2019 मासिक दुर्गाष्टमी, तारा जयन्ती
14 अप्रैल 2019 राम नवमी, सोलर नव वर्ष, मेष संक्रान्ति, बैसाखी, पुथन्डू, अम्बेडकर जयन्ती, आंबेडकर जयंती
15 अप्रैल 2019 कामदा एकादशी, पहला वैशाख
19 अप्रैल को है हनुमान जयन्ती
16 अप्रैल 2019 गौण कामदा एकादशी, वैष्णव कामदा एकादशी, वामन द्वादशी
17 अप्रैल 2019 प्रदोष व्रत, महावीर स्वामी जयंती
19 अप्रैल 2019 हनुमान जयन्ती, चैत्र पूर्णिमा, पूर्णिमा उपवास, नवपद ओली पूर्ण
20 अप्रैल 2019 वैशाख प्रारम्भ
22 अप्रैल 2019 संकष्टी चतुर्थी
26 अप्रैल 2019 कालाष्टमी
30 अप्रैल 2019 वरुथिनी एकादशी व्रत, वल्ल्भाचार्य जयंती