लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है। इसमें मध्य प्रदेश से तीन प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। बीडी शर्मा को खजुराहो सीट से टिकट दिया गया है। इसके अलावा दो और जगहों से भी नाम का ऐलान किया गया है।
खजुराहो से बीडी शर्मा के अलावा, रतलाम से जीएस डामोर और धार से छतर सिंह दरबार को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। इस प्रकार कुल मिलाकर बीजेपी ने मध्य प्रदेश के 24 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हो गया है। अब भोपाल और इंदौर सहित पांच सीट पर प्रत्याशी का ऐलान नहीं हुआ है।
खजुराहो- बीडी शर्मा
रतलाम- जीएस डामोर
धार- छतर सिंह दरबार
हालांकि अभी भी बीजेपी ने हाईप्रोफाइल सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है। भोपाल, इंदौर और विदिशा सहित कई सीटों पर सस्पेंस अभी भी बरकरार है। बताया जा रहा है कि बीजेपी जल्द ही इन सीटों पर भी नाम का ऐलान करेगी।