भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने 12वीं केमेस्ट्री और 10वीं विज्ञान के पेपर में बोनस अंक की घोषणा की है। दोनों पेपरों में कुछ प्रश्नों में गड़बड़ी थी। जो प्रश्न गलत थे उसके पूरे अंक बोनस के रूप में सभी परीक्षार्थियों को दिए जाएंगे। चाहे उन्होंने उसका उत्तर नहीं दिया हो।
माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 12वीं की 28 मार्च काे हुए केमेस्ट्री के प्रश्नपत्र में सिलेबस से बाहर पूछे गए प्रश्न काे हल करने की काेशिश करने वाले स्टूडेंट्स काे 3 बाेनस अंक मिलेंगे। इसके निर्देश माशिमं सचिव ने मूल्यांकन शाखा के अफसराें काे जारी कर दिए है। माशिमं ने यह फैसला केमेस्ट्री के पर्चे में प्रश्न क्रमांक 18 के पार्ट बी में एक प्रश्न पाठ्यक्रम के बाहर का पूछे जाने की शिकायताें की जांच के बाद लिया है।
इसी तरह हाईस्कूल की 12 मार्च काे हुई विज्ञान विषय की परीक्षा में प्रश्न क्रमांक 13 के लिए आवंटित 3 और 17 के लिए तय 4 अंक दृष्टिबाधित परीक्षार्थियाें काे बाेनस अंक के रूप में दिए जाएंगे। इससे दृष्टिबाधित परीक्षार्थियाें काे 7 अंक बाेनस अंक रूप में मिलेंगे।