गोपाल भार्गव के बाद शिवराज सिंह: कर्मचारी संगठन भड़के | MP NEWS

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बाद अब एक्स सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सरकारी कर्मचारी/अधिकारियों के संदर्भ में धमकी भरा आपत्तिजनक बयान दिया है। इसके बाद मध्यप्रदेश के लगभग सभी कर्मचारी संगठन भड़क गए हैं। एमपी तृतीय वर्ग कर्मचारी संगठन ने नेताओं भोपाल में दोनों नेताओं के बयान पर आपत्ति उठाई है। 

शिवराज सिंह ने क्या कहा था

वीडियो में शिवराज सिंह फिल्म शोले के डाकू गब्बर सिंह के लोकप्रिय डायलॉग 'तेरा क्या होगा कालिया' की तर्ज पर बोलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा 'अरे भाई, सत्ता के मद में ऐसे चूर मत हो, ए पिट्ठू कलेक्टर, सुन ले रे, हमारे दिन भी जल्दी आएंगे। तब तेरा क्या होगा'

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने क्या कहा था

गोपाल भार्गव ने भाजपा की सभा में अधिकारियों को धमकी दी। सभा के मंच से गोपाल भार्गव ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार आते ही एक महीने बाद मप्र में सरकार बदल जाएगी और हमारी सरकार आते ही इन अधिकारियों को इनकी औकात बता दी जाएगी। गोपाल भार्गव ने कहा कि हमारी पार्टी के नेता और पदाधिकारी ऐसे अधिकारियों के नाम नोट कर लें और चुन-चुन कर इन अधिकारियों को निपटाएंगे। ऐसे अवसरवादी अधिकारियों को छोड़ेंगे नहीं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });