भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदर्भ में दिए गए बयान पर विवाद शुरू हो गया है। भाजपा का कहना है कि एक मुख्यमंत्री को इस तरह के शब्दों का उपयोग करना शोभा नहीं देता।
मोदीजी आपने जब पजामा पहनना भी नहीं सीखा था
मध्य प्रदेश के बैतूल लोकसभा क्षेत्र के खालवा में रविवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पर जमकर निधाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदीजी आपने जब पजामा पहनना भी नहीं सीखा था, तब नेहरूजी ने भारतीय फौज बना दी थी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे ज्यादा आतंकी हमले भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए हैं। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि नेहरूजी-इंदिराजी ने भारतीय फौज और नेवी बना दी थी, लेकिन अब ध्यान मोड़ने वाली राजनीति की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने शिवराज सिंह चौहान पर निधाना साधते हुए कहा कि वह एक तरफ कहते हैं कि मैं मामा हूं, लेकिन दूसरी तरफ किसानों के पेट पर लात और सीने पर गोलियां मारते हैं। मामा ने दुष्कर्म, किसानों की आत्महत्या में प्रदेश को नंबर वन बना दिया था।