भोपाल। मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव के लिए अभी 29 सीटों पर प्रत्याशी तय नहीं हुए हैं परंतु पीएम नरेंद्र मोदी एवं अध्यक्ष अमित शाह की 10 सभाएं व 18 रोड शो लगभग तय हो गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी बड़े शहरों में सभाएं करेंगे तो उनके आसपास महत्वपूर्ण सीटों पर अमित शाह के रोड शो होंगे। इसके अलावा स्टार प्रचारकों का भारी लश्कर भी मध्यप्रदेश में नजर आएगा।
प्रदेश में 29 अप्रैल, 6, 12 और 19 19 मई को मतदान होगा। इसी के आधार पर प्रधानमंत्री की जनसभाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि मोदी की इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में तो जनसभाएं होनी ही हैं। इसके अलावा छह अन्य स्थानों पर भी विचार किया जा रहा है। जहां प्रधानमंत्री की जनसभाएं नहीं होंगी उनसे सटे संसदीय क्षेत्रों में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो होंगे। पार्टी के अन्य स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम अलग से स्थानीय स्तर की मांग पर तैयार किए जाएंगे।
कब कहां डाले जाएंगे वोट
29 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा में मतदान होगा।
6 मई को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल में वोटिंग।
12 मई को मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ में होगा मतदान।
19 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा में होगी वोटिंग।