NARSINGHPUR BJP MLA जालम सिंह को जेल भेजा | MP NEWS

भोपाल। नरसिंहपुर में सगोनी (खुर्द) में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के दौरान में प्रशासन पर हुए हमले के मामले में विधायक जालम सिंह पटेल ने सरेंडर कर दिया। इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। 

कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम सागोनी में शासकीय भूमि पर कब्जा कर उपजाई फसल को जप्त करने गए राजस्व विभाग के कर्मियों- पटवारी एवं अन्य के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की थी। जिसमें शासकीय कार्य में बाधा, कर्मियों से मारपीट, ग्रामीणों को उकसाने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ था। इस मामले में पुलिस ने पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह पटेल को भी आरोपी बनाया था। बुधवार को जालम सिंह ने खुद थाना कोतवाली पहुंचकर गिरफ्तारी दी है। 

इसके पहले उन्होंने मंगलवार को विशेष न्यायालय में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी, जो खारिज हो गई थी। मप्र के नरसिंहपुर से बीजेपी के विधायक जालम सिंह पटेल को जेल जाना पडा। सगौनी गांव में किसानों और प्रसाशन के बीच विवाद पर दर्ज हुआ था मामला। जमानत पर कल होगी सुनवाई।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!