भोपाल। मध्यप्रदेश के 52वां जिला निवाड़ी के पहले कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह आईएएस को उनके पर से हटा दिया गया है। उन्हे उपसचिव बनाकर भोपाल बुला लिया गया है। चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की। आयोग ने उनकी जगह शैलबाला अंजना मार्टिन आईएएस को नया कलेक्टर बनाकर भेजा है।
बता दें कि अक्षय कुमार सिंह 2010 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। उन्हे पदभार ग्रहण कराने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद गए थे। पदभार ग्रहण के समय उमा भारती भी उपस्थित थीं।
इससे पहले 10 अप्रैल को नर्मदा भवन में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री वी. एल. कांता राव की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव के तृतीय चरण की तैयारियों की समीक्षा बैठक चल रही है। बैठक में एडिशनल सीईओ श्री संदीप यादव समेत कई जिलों के कलेक्टर और एसपी भी मौजूद।