रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में सेमरिया थाना क्षेत्र में भाजपा नेता ज्ञान सिंह गहरवार की हत्या कर दी गई। उनकी लाश सड़क पर लावारिस पड़ी हुई मिली। पुलिस इसे एक्सीडेंट मान रही थी परंतु जब परिजनों ने हंगामा करते हुए चक्काजाम कर दिया तो पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, सेमरिया में शाहपुर चौकी भाजपा नेता ज्ञान सिंह गहरवार (55) का घर से कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे लहूलुहान शव मिला था। उनके सिर में चोट से खून सड़क में बिखरा हुआ पाया गया था लेकिन पुलिस इसे हत्या नहीं मान रही थी। इससे मृतक भाजपा नेता के परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया। सेमरिया पुलिस और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को शांत कराया है।
पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध ललन द्विवेदी को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि वह दिमागी रूप से कमजोर है और अपने पिता की हत्या का आरोपी भी है। एएसपी शिवकुमार वर्मा ने बताया कि सिर में धारदार हथियार से चोट के निशान मिले हैं। हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।