भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से संबद्ध प्राइवेट कॉलेजों में छात्रों से अवैध वसूली की शिकायत आ रही है। बीई फाइनल सेमेस्टर के छात्रों को शिकार बनाया जा रहा है। बुधवार से परीक्षा शुरू होनी है जबकि सोमवार तक कॉलेजों ने परीक्षा फॉर्म फॉरवर्ड नहीं किए हैं। वो इसके एवज में 2000 रुपए रिश्वत की मांग कर रहे हैं।
छात्रों का कहना है कि उन्हें बीई फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा देना है। इसलिए कॉलेज की फीस जमा करने के बाद भी उनके परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय को फॉरवर्ड नहीं किए जा रहे हैं। जबकि, परीक्षा बुधवार से शुरू होने वाली है। अब छात्रों का कहना है कि अब उनसे दो हजार अतिरिक्त राशि मांग रहे हैं। इसके अलावा एक अन्य कॉलेज के छात्रों ने बताया कि उन्हें प्रैक्टिकल एग्जाम में नहीं बैठने दिया।
इनका कहना है कि इस संबंध में मौखिक रूप से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन, कहीं से काेई मदद नहीं मिल रही है। इस संबंध विवि प्रशासन का कहना है कि उनके पास अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।