केंद्रीय नमक और समुद्री रसायन अनुसंधान संस्थान (CSMCRI) ने Project Assistant Level – II एवं Project Assistant Level – I के लिए भर्ती प्रक्रिया (RECRUITMENT NOTIFICATION) शुरू कर दी है। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने बीएससी या एमएससी 55 प्रतिशत में पास किया है आवेदन कर सकते हैं। CSMCRI की आधिकारिक वेबसाइट पर इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। नोटिफिकेशन की डायरेक्ट लिंक नीचे भी दी गई है।
महत्वपूर्ण तिथि एवं शैक्षिक योग्यताः
आवेदन प्रारंभ होने की तिथिः 18 अप्रैल, 2019
साक्षात्कार की अंतिम तिथिः 6 मई, 2019
Project Assistant Level – II के लिए M.Sc., Botany / Biotechnology / Biochemistry/Microbiology OR B.Tech Biotechnology/ Marine Biotechnology with minimum 55 % marks
Project Assistant Level – I के लिए B.Sc. Botany/Biochemistry/
Microbiology/Biotechnology with minimum 55% marks
आयु सीमा एवं चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 एवं 28 वर्ष पदों के अनुसार निर्धारित है। एवं चयन प्रक्रिया Written Test cum Personal Interview होगा।
आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें।
आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।