भोपाल। नौकरशाही और शिवपुरी कलेक्टर के लिए यह शर्मनाक घटनाक्रम है। एक किसान को खच्चर (बोझा ढोने वाला जानवर) बनकर अपनी पीठ पर पटवारी को बिठाकर घुमाना पड़ा क्योंकि पटवारी उसके नुक्सान का सर्वे करने आया था। यदि वो पटवारी की गुलामी ना करता तो पटवारी उसके खेत का सही सर्वे ना करता।
मामला गुरुवार का है। शिवपुरी जिले के बामौरकलां में यह घटनाक्रम हुआ। बारिश और ओलों से तबाह हुई गेहूं की फसल का सर्वे करने पटवारी प्रदीप जैन (PATWARI PRADEEP JAIN) बामौरकलां हलके (HALKA BAMOR KALAN) में पहुंचे थे। खेतों तक जाने के लिए एक नाले को पार करना था, लेकिन पटवारी अपना पैंट, जूते और मोजे खराब करना नहीं चाहता था।
मजबूरन किसान को खच्चर बनकर पटवारी को अपनी पीठ पर सवारी करवानी पड़ी और इस तरह किसान ने पटवारी को नाला पार करवाया। पटवारी ने क्या सर्वे किया और यह तो बाद में पता चलेगा परंतु किसानों को संतोष इस बात का है कि चलो सर्वे तो हो गया। चौंकाने वाली बात यह है कि इंसानों को जानवरों की तरह जोतने वाली घटना की जानकारी मीडिया तक पहुंच गई परंतु कलेक्टर अनुग्रह पी को कुछ पता ही नहीं था।