SIDHI और JABALPUR में पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम | MP NEWS

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी (PM NARENDRA MODI) का आधिकारिक कार्यक्रम जारी कर दिया है। पीएम मोदी अपनी पहली सभा सीधी लोकसभा सीट पर लेंगे जबकि दूसरी सभा जबलपुर में होगी। 

जारी कार्यक्रम के अनुसार 26 अप्रैल को दोपहर 2 बजे सीधी पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। सीधी से शाम 4.25 बजे जबलपुर पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि सीधी सीट से कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। यदि वो यह चुनाव भी हार गए तो चुनावी राजनीति से ही बाहर हो जाएंगे। भाजपा ने यहां से सांसद रीति पाठक को फिर से मैदान में उतारा है। 

जबलपुर में कांग्रेस ने इस बार विवेक तन्खा को टिकट दिया है। विवेक तन्खा सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट हैं एवं फिलहाल राज्यसभा से सांसद भी हैं। भाजपा की ओर से सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह की प्रतिष्ठा यहां दांव पर लगी है। यदि राकेश सिंह यह चुनाव नहीं जीत पाए तो उनके हाथ से प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी भी जा सकती है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!