देवास। TATA SAFARI STORME SUV CAR नेशलन हाइवे 3 पर हवा के बवंडर में फंसकर पलट गई। उसका टायर फट गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 घायल हैं।
नेशनल हाईवे पर आज फिर एक दर्दनाक हादसा हुआ भैरवा खेड़ी और टोंक कला के बीच में हवा के बवंडर में एक कार चपेट में आ गई। जिसके कारण तेज गति से चल रही सफारी का टायर फटने से दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें देवास में उपचार के बाद इंदौर के बांबे हॉस्पिटल रेफर किया गया।
अंकित हाड़ा व अभिजीत की दुर्घटना में मौत हुई हैं। सभी युवा कंजर समाज के बताए जाते हैं। घटनास्थल पर वहां पर निकल रहे लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जिनकी मदद से घायलों को रवाना किया गया।