बकस्वाहा। खरगापुर थाना जिला टीकमगढ़ में दर्ज दुष्कर्म के एक मामले में पुलिस ने यहां पदस्थ कृषि विस्तार अधिकारी घनश्यामदास कोरी को गिरफ्तार किया है।
कृषि विस्तार अधिकारी घनश्यामदास कोरी पर टीकमगढ़ के खरगापुर थाना पुलिस ने 9 अप्रैल 2019 को धारा 376, 506, 452 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। बकस्वाहा पुलिस की मदद से खरगापुर टीआई हिमांशु चौबे ने कृषि विस्तार अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। खरगापुर थाना प्रभारी हिमांशु चौबे ने बताया कि बकस्वाहा क्षेत्र में पदस्थ आरोपी कृषि विस्तार अधिकारी घनश्याम दास कोरी खरगापुर का मूल निवासी हैं।
आरोप है कि 2 दिन पहले श्यामपुरा गांव में एक महिला के घर में अकेली थी, तभी उसने घुसकर दुष्कर्म किया था। महिला का पति एक दिन पहले ही बाहर गया था। दुष्कर्म के बाद महिला को जान से मारने की धमकी देकर घनश्याम मौके से भाग गया था। पीड़िता ने खरगापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। टीआई हिमांशु चौबे ने बताया कि उन्होंने आरोपी अधिकारी को बकस्वाहा पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।