इंदौर। TITAN EYE PLUS एक ब्रांड है। लोग यहां नाम से चश्मे लेने आते हैं परंतु इंदौर में TITAN के नकली चश्मे बेचे जा रहे थे। एमजी रोड पुलिस ने दो ऑप्टिकल्स व्यापारियों के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार लोधी मोहल्ला में सनी आप्टिकल (SUNNY OPTICALS INDORE) के संचालक जितेंद्र पिता जसवंत सिंह सिसौदिया निवासी साटम पार्क कालोनी और सुनील पिता लालचंद परियानी निवासी हेमू कालोनी के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट का केस दर्ज किया है। इनके खिलाफ टाइटन कंपनी की ओर से शिकायत मिली थी कि वे उनकी कंपनी के ब्रांड के चश्मे डुप्लीकेसी कर बनाकर बेच रहे हैं। जिससे कंपनी को नुकसान हो रहा है और कंपनी की छवि भी खराब हो रही है।
क्या और भी दुकानदार नकली चश्मे बना रहे हैं
बड़ा सवाल यह है कि जब 2 व्यापारी पकड़े गए हैं तो क्या और भी कुछ हैं जो इस तरह के नकली चश्मे बना रहे हैं। पुलिस का कहना है कि उसके पास नामजद शिकायत आई थी अत: उसने टारगेट व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। शहर में ऐसी कोई ऐजेंसी नहीं है जो इस तरह का सर्वे करके निष्कर्ष निकालती हो।