भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा चुनाव में भाजपा के सरताज शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। 16 सेकेंड के इस वीडियो में शिवराज सिंह कलेक्टर के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें शिवराज सिंह फिल्म शोले के गब्बर के लोकप्रिय डायलॉग 'तेरा क्या होगा कालिया' की तर्ज पर बोलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा 'अरे भाई, सत्ता के मद में ऐसे चूर मत हो, ए पिट्ठू कलेक्टर, सुन ले रे, हमारे दिन भी जल्दी आएंगे। तब तेरा क्या होगा'
शिवराज सिंह के संस्कार ऐसे तो ना थे
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के साथ मध्यप्रदेश की राजनीति समझने वाले कई धीर गंभीर पत्रकार हतप्रभ हैं। एबीपी न्यूज के पत्रकार ब्रजेश राजपूत ने लिखा है कि 'शिवराज सिंह को ये क्या हुआ कलेक्टर को क्या क्या कह डाला डाला। फिर शिवराज सिंह के हैंडल @ChouhanShivraj को टैग करते हुए लिखा 'आप तो ऐसे ना थे'