अहमदाबाद। भारत के पाटीदार समाज के सबसे लोकप्रिय नेता हार्दिक पटेल को आज उनकी जिंदगी का सबसे झन्नाटेदार चांटा पड़ा। वो मंच से सदन को संभोधित कर रहे थे कि तभी एक व्यक्ति ने मंच पर आकर भाषण देते हुए हार्दिक पटेल को पूरी ताकत से तमाचा मारा।
बताया जा रहा है कि यह घटना सुरेंद्रनगर के बलदाणा की है। यहां हार्दिक पटेल एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए थे और जिस वक्त वो मंच से सभा को संबोधित कर रहे थे उसी वक्त एक शख्स मंच पर आया और उसने हार्दिक को थप्पड़ मार दिया। यह चांटा इतना तेज था कि हार्दिक पटेल अपना संतुलन तक खो बैठे।
घटना का वीडियो सामने आया जिसमें शख्स थप्पड़ मारकर यह कहते सुना जा सकता है कि तुमने 14 लोगों को मरवा दिया। माना जा रहा है कि यह पाटीदार आरक्षण को लेकर नाराज था। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि थप्पड़ मारने वाला शख्सा कौन था और उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। मामले में ज्यादा जानकारी का इंतजार है।