भोपाल। मप्र की एसटीएफ अब व्यापमं घोटाला मामले में अपने यहां लंबित शिकायतों के निराकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है। एसटीएफ के पास अभी 1200 शिकायतें हैं, जिन पर सीबीआई भी जांच नहीं कर रही है।
व्यापमं घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को जांच सौंपी थी। एसटीएफ ने जिन मामलों में चालान पेश कर दिए थे उनके अलावा 154 प्रकरणों को सीबीआई को सौंपा गया था। सूत्र बताते हैं कि इसके अलावा एसटीएफ के पास 1200 और शिकायतें थीं, जिनमें कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जितने केस लिए थे, उनमें जांच की है।
अब एसटीएफ द्वारा अपने पास लंबित प्रकरणों को लेकर अदालत में जाने की तैयारी की जा रही है। वहां इनके निराकरण के लिए जांच की अनुमति मांगने की कोशिश की जाएगी। हालांकि इस बारे में एसटीएफ के एडीजी अशोक अवस्थी से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी।