भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल (MP EDUCATION BOARD) द्वारा कक्षा 10वी एवं 12वी के परीक्षा परिणाम जारी किए जा चुके है। इन परिणामों में असफल हुए विद्यार्थियों (10th-12th FAIL STUDENTS) के लिए रूक जाना नही योजना (RUK JANA NAHEE YOJANA) के तहत पुनः परीक्षा (RE-EXAM) आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा (EXAM DATE) 6 जून से प्रारंभ होगी।
इस योजना के तहत आयोजित परीक्षा में कक्षा 10वी एवं 12 वी अनुत्तीर्ण व अनुपस्थित विद्यार्थी शामिल हो सकते है। पात्र विद्यार्थी (LAST DATE FOR APPLICATION) 20 मई तक आवश्यक रूप से एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से निर्धारित शुल्क जमा कर अपने आवेदन भेज सकते है।
एक साल में 3 बार परीक्षा :
इस स्कीम में एक साल में तीन बार परीक्षा होती है। जून, सितंबर और दिसंबर में। उन्होंने बताया 2016 से शुरू हुई योजना में 2 लाख 1 हजार बच्चे पास हाे चुके हैं। इस बार सीबीएसई में फेल होने वाले बच्चों के लिए योजना शुरू की है। अधिक जानकारी मप्र राज्य ओपन स्कूल शिक्षा परिषद की वेबसाइट से ले सकते है।