चोर ने महिला को 10 फीट तक घसीटा और पुलिस ने कहा फोटो से चोर को पकड़ना आसान नहीं | INDORE NEWS

NEWS ROOM
इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक मजदूर के घर चोर घुस गया। उसने रुपए चुरा लिए और जेवर तलाशने लगा। महिला की नींद खुल गई और उसने चोर को पकड़ लिया। चोर उसे 10 फीट तक घसीट ले गया। पीड़ित सीसीटीवी फुटेज लेकर थाने पहुंचा लेकिन पुलिसवालों ने कहा फोटो से चोर को पकड़ना आसान नहीं है। 

लेक पैलेस कॉलोनी (Lake Palace Colony) निवासी शैतान थावरिया (Shetan Thawariya) शनिवार दोपहर पत्नी भूरीबाई (Bhuribai) के साथ पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचा और एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र से एरोड्रम पुलिस की शिकायत की। शैतान के मुताबिक, वह मजदूरी करता है। शनिवार तड़के करीब 4 बजे घर में चोर घुस गया। उसने 9500 रुपए चुरा लिए और जेवर टटोलने लगा। बर्तन टकराने की आवाज सुनकर भूरीबाई की नींद खुल गई और उसने चोर को पकड़ लिया। उससे धक्का-मुक्की हुई और चोर साइकिल लेकर भागने लगा। पत्नी ने उसे पकड़ा तो 10 फीट तक घसीटते हुए ले गया। शोर सुनकर शैतान भी पीछे दौड़ा लेकिन आरोपित भाग गया। शैतान के मुताबिक, उसने आसपास लगे CCTV कैमरे से फुटेज निकाल लिए। चोर साइकिल लेकर जाते हुए कैद हो गया।  

वह रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचा पर अफसरों ने कहा कि फुटेज में चोर स्पष्ट नहीं दिख रहा है। शैतान फुटेज से फोटो निकलवा कर ले गया तो कहा कि चोर का चेहरा नहीं दिख रहा। इसे साफ करवाकर लाओ। फोटो के आधार पर ढूंढना आसान नहीं है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!