यह एक ऐसा सेक्टर है जिसमें आने वाले 10 साल तक हर साल 10 लाख नौकरियां (100K JOBS) मिलने की उम्मीद है। FICCI की तरफ से जारी की गई एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। तो हो जाइए तैयार। यदि आप 12वीं पास हैं तो इस सेक्टर से संबंधित कोर्स (RELATED COURSE) चुन सकते हैं। यदि आप नौकरी तलाश रहे हैं तब भी इस तरफ ध्यान दे सकते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, 2029 तक हर साल ट्रैवल और टूरिज्म (TRAVEL AND TOURISM) में 10 लाख नौकरियां हर साल जुड़ने का अनुमान है। साल 2019 तक भारत में इस क्षेत्र का कारोबार 35-40 लाख करोड़ रुपए का हो जाएगा। साल 2018 में करीब 17 लाख करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है। बीते साल 2018 में इस सेक्टर में सीधे तौर पर 2.67 करोड़ लोग नौकरी कर रहे हैं।
वहीं कुल आंकड़ों की बात करें तो पर्यटन क्षेत्र में 4.27 करोड़ लोगों को रोजगार मिला हुआ है। अगले साल तक ये आंकड़ा 4.37 करोड़ हो जाएगा। वहीं अगले 10 सालों में यानी 2019 तक ये सेक्टर 5.3 करोड़ लोगों को रोजगार देने लगेगा।.