14580 शिक्षकों की भर्ती हेतु अधिसूचना जारी | GOVERNMENT TEACHERS RECRUITMENT NOTICE

लोक शिक्षण संचालनालय, छत्‍तीसगढ़ शासन (Directorate of Public Instruction cg govt) ने विभिन्न विषयों के व्याख्याता, शिक्षक एवं सहायक शिक्षक की भर्ती (LECTURER, TEACHER and ASSISTANT TEACHER RECRUITMENT) हेतु प्रक्रिया शुरू कर दी है। व्यवसायिक परीक्षा मंडल (CG-VYAPAM) द्वारा पात्रता परीक्षा (ELIGIBILITY TEST) का आयोजन किया गया है। कुल वेकेंसी (VACANCY) 14580 बताई गईं हैं। सभी पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि अलग-अलग है।

ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने डीएड/बीएड पास किया है। छत्तीसगढ़ व्यापमं की वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं इन पदों के लिए आवेदकों की आयु 1 जनवरी 2019 को 21 वर्ष से ज्यादा और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ के आरक्षित वर्ग के आवेदकों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।

कितने पद रिक्त, लास्ट डेट क्या है | LAST DATE FOR CG TEACHER JOB

बता दें कि लेक्चरार ग्रेड 2 के 3177 पद, असिस्टेंट टीचर साइंस के 1200 पद, असिस्टेंट टीचर इंगलिश के 306 पद, इंगलिश टीचर के 456 पद, असिस्टेंट टीचर साइंस के 4000 पद, टीचर के 2896 पद निकाले गए हैं।
लेक्‍चचर- रसायन, वाणिज्‍य, गणित और जीव विज्ञान के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मई है।
लेक्‍चचर- अंग्रेली विषय के लिए आवेदन करने वाले अभ्‍यर्थी 12 मई तक अप्‍लाई कर सकते हैं।
सहायक शिक्षक-  विज्ञान के लिए आवेदन करने वाले अभ्‍यर्थी 26 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
सहायक शिक्षक ( ई संवर्ग और टी संवर्ग) पद पर आवेदन करने वाले अभ्‍यर्थी 16 जून तक अप्‍लाई कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!