नई दिल्ली। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में बताया है कि 1947 से लेकर 2016 तक भारत की ओर से एक भी सर्जिकल स्ट्राइक नहीं की गई। बता दें कि कांग्रेस ने दावा किया है कि मनमोहन सिंह सरकार के समय छह सर्जिकल स्ट्राइक की गईं थीं।
जम्मू के रहने वाले आरटीआई एक्टीविस्ट रोहित चौधरी ने आरटीआई के तहत रक्षा मंत्रालय से इस संबंध में जानकारी मांगी थी। मंत्रालय ने जवाब देते हुए बताया है कि अभी तक सिर्फ एक सर्जिकल स्ट्राइक हुई है। आरटीआई में यह जानकारी मांगी गई थी कि सितंबर 2016 के पहले भी कोई सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी? इसके जवाब में रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस तरह की किसी भी कार्रवाई का कोई भी पिछला रिकॉर्ड मंत्रालय में मौजूद नहीं है। आरटीआई के जवाब में यह भी कहा गया कि सितंबर 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक में किसी भी तरह की कोई भी क्षति नहीं हुई थी।
कांग्रेस ने तारीखें तक बताईं थीं
इससे पहले कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने दावा किया था कि मनमोहन सरकार के दौरान 6 बार पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी। उन्होंने कहा था कि
पहली सर्जिकल स्ट्राइक 19 जून 2008 में जम्मू और कश्मीर में पूंछ के भट्टल सेक्टर में हुई थी।
दूसरी 30 अगस्त से लेकर 1 सितंबर 2011 तक नीलम घाटी के शारदा सेक्टर में की गई थी।
तीसरी सर्जिकल स्ट्राइक 6 जनवरी 2013 को सावन पत्र चेकपोस्ट पर की गई थी।
चौथी 27 और 28 जुलाई 2013 को नजरपुर सेक्टर में की गई थी।
नीलम घाटी में 6 अगस्त 2013 को पांचवी सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया था,
जबकि छठी स्ट्राइक 14 जनवरी 2014 को को की गई थी।