भिण्ड। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जे विजय कुमार के निर्देशन में संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी म.द.ग.श्री श्यामेन्द्र जायसवाल ने शासकीय अवकाश दिनांक 18 एवं 19 मई 2019 को समस्त कार्यालय खुले रहने के आदेश जारी किया है।
संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी म.द.ग.श्री श्यामेन्द्र जायसवाल ने बताया कि 23 मई 2019 को मतगणना होना निर्धारित है। मतगणना में अनुलग्न अधिकारी/कर्मचारियों के ड्यूटी आदेश 18 एवं 19 मई 2019 वितरित किया जाना संभावित है। इसलिए शासकीय अवकाश 18 एवं 19 मई 2019 को समस्त कार्यालय खुले रखे, जिससे ड्यूटी आदेशों की तामील की जा सके।
जिला शिक्षा अधिकारी व्हीएस सिकरवार को कारण बताओ नोटिस
भिण्ड। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जे विजय कुमार ने कार्य में लापवाही पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री व्हीएस सिकरवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जे विजय कुमार ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदान दलो के 31 नियुक्ति आदेश विभिन्न कारणों से तामील न होने वाले जिला शिक्षा अधिकारी को भिजवाए गए थे, जो आपके द्वारा वापिस किए गए।
निर्वाचन कार्य अति आवश्यक एवं महत्वपूर्ण होता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उक्त कृत्य निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण में लापरवाही, उदासीनता एवं व्यवधान डालने का घोतक है। आपने अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह कर आदेशो की अव्हेलना की। उक्त कृत्य के लिए पत्र प्राप्ति के 24 घण्टे के अन्दर कारण बताओ नोटिस का जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है।