भोपाल। कमलनाथ सरकार के मंत्री सचिन यादव ने दावा किया है कि भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाई एवं चाचा के बेटे जो किसान हैं, का भी कर्ज माफ हुआ है। जय किसान ऋण माफी योजना के तहत बनी लिस्ट में दोनों का नाम है। मंत्री यादव ने उस लिस्ट की पेज भी जारी किया है जिसमें नाम दर्ज है।
सचिन यादव ने यह खुलासा करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाई रोहित सिंह चौहान और चाचा के बेटे निरंजन सिंह का भी क़र्ज़ "जय किसान ऋण माफी योजना" में माफ़ हुआ, शिवराज जी को जब अपने परिवार की ही कर्ज़ माफी का पता नही है और प्रदेश के किसानों की बात कर रहे है, शिवराज जी अब तो झूठ फैलाना बंद कीजिए।
इसी मामले में स्मृति ईरानी की हूटिंग हो चुकी है
बता दें कि इसी मामले में भाजपा की स्टार प्रचारक एवं मंत्री स्मृति ईरानी की भी हूटिंग हो चुकी है। आज वो अशोकनगर में भाजपा के लिए सभा को संबोधित कर रहीं थीं। जब उन्होंने मंच से पूछा कि किसानों का कर्ज माफ हो गया क्या, भीड़ ने जोर जोर से चिल्लाकर जवाब दिया। हो गया, हो गया, हो गया।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाई रोहित सिंह चौहान और चाचा के बेटे निरंजन सिंह का भी क़र्ज़ "जय किसान ऋण माफी योजना" में माफ़ हुआ, शिवराज जी को जब अपने परिवार की ही कर्ज़ माफी का पता नही है और प्रदेश के किसानों की बात कर रहे है, शिवराज जी अब तो झूठ फैलाना बंद कीजिए । pic.twitter.com/9i5GV2WOd3— Sachin Yadav (@SYadavMLA) May 8, 2019