मप्र में जॉनसन बेबी शैम्पू के 2 बैच की बिक्री प्रतिबंधित, बच्चों के लिए खतरनाक है

सिवनी। खाद्य एवं औषधि प्रशासन उपसंचालक ने बताया कि ड्रग्स टेस्टिंग लैबोरेटरी जयपुर द्वारा जॉनसन बेबी शेम्पू के बैच नम्बर BB58177 एवं BB58204 को फॉर्मल्डिहाइड पाये जाने के कारण अवमानक स्तर का घोषित किया गया है। 

चूकि यह नवजात बच्चों के लिये हानिकारक होने के कारण उक्त प्रोडक्ट से संबंधित समस्त विक्रेताओं (ड्रग्स स्टोर्स/ जनरल स्टोर्स को यह सूचित किया जाता है कि जॉनसन बेबी शेम्पू बैच नम्बर BB58177 एवं BB58204 के किसी भी प्रकार के क्रय विक्रय पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है। इसका विक्रय न करें। 

कैंसर पैदा करने वाले तत्व मिले
राजस्थान ड्रग्स कंट्रोलर राजा राम शर्मा के मुताबिक, 'इस जांच में शैम्प में फॉर्मल्डेहाइड (इसका उपयोग अन्य रासायनिक यौगिकों और पदार्थों के उत्पादन में होता है) पाया गया. जबकि जॉनसन एंड जॉनसन का दावा था कि उनके प्रोडक्ट्स में ऐसा कुछ नही है, लेकिन हमारी जांच में इसे पाया गया.'

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!