नया महीना (1 मई- 31 मई) आपके लिए कैसा रहेगा? किन राशि वालों का समय बढ़िया गुजरेगा और किन लोगों के सामने परेशानियां आ सकती हैं? जानिए, इस माह का पूरा हाल ज्योतिषाचार्य पंडित अरुणेश कुमार शर्मा से.
मेष-
रिश्तों को बल देता आया मई माह साख सम्मान बनाए रखने वाला है. धर्म आस्था विश्वास को बल मिलेगा. यात्रा के योग बनेंगे. भ्रमण मनोरंजन में रुचि लेंगे. बौद्धिक प्रयासों में प्रभावी रहेंगे. परीक्षा प्रतियोगिता में अच्छा करेंगे. पूर्वार्ध में सक्रियता और सटीकता का लाभ उठाएंगे. समय प्रबंधन बेहतर रहेगा. उत्तरार्ध में वाणी व्यवहार का संतुलन रखें. घर आए मेहमानों का यथासंभव सम्मान करें. आलस्य बढ़ेगा. सेहत पर ध्यान दें.
वृषभ-
लाभ और व्यापार बढ़ाता आया माह मिश्रित फलकारक है. रिश्तों को सम्मान दें. नए लोगों से सतर्कता रखें. दाम्पत्य में सुख सौख्य बना रहेगा. उद्यम से जुड़े लोग अधिक अच्छे कार्य करेंगे. आय-व्यय बढ़ा हुआ रहेगा. पूर्व मामले उभर सकते हैं. पूर्वार्ध में पेशेवरता पर जोर दें. वैदेशिक गतिविधियों में सक्रियता आ सकती है. उत्तरार्ध प्रतिभा प्रदर्शन में सहायक होगा. सभी क्षेत्रों में बेहतर बने रहेंगे. प्रतिभा प्रभाव बढ़ेंगे. यात्रा में सतर्कता रखें.
मिथुन-
श्रेष्ठ प्रयासों को गति देता आया माह उत्तरोत्तर शुभता का संचारक है. महत्वपूर्ण मामलों में गति आएगी. प्रस्तावों का समर्थन मिलेगा. वरिष्ठों से तालमेल संपर्क बढ़ेगा. पद प्रतिष्ठा प्रभाव में वृद्धि संभव. निसंकोच आगे बढ़ते रहें. पूर्वार्ध में कार्य व्यापार जिम्मेदारियों पर फोकस रखें. करियर में उत्कर्ष के अवसर बनेंगे. मान सम्मान मिलेगा. उतरार्ध में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी. कार्य विस्तार पर जोर देंगे. प्रबंधन और अनुशासन बढ़ाएं.
कर्क-
भाग्य की प्रबलता बढ़ाता आया मई माह चारों ओर से सफलता का सूचक है. पदोन्नति प्रतिष्ठा प्रभाव बढ़ेगा. अवसरों का लाभ उठाएं. सभी वर्ग के लोग सहयोगी होंगे. उन्नति उत्साह उद्देश्य से उर्जावान रहेंगे. उच्चशिक्षा से जुडे़ जन अधिक अच्छा करेंगे. विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं. पूर्वार्ध में तैयारी से आगे बढ़ें. संपर्क संचार बेहतर रहेगा. उत्तरार्ध कार्य सफलता में सहायक होगा. आर्थिक पक्ष पर जोर देंगे. जिद जल्दबाजी से बचें.
सिंह-
श्रेष्ठ कार्याें को गति देने वाला माह है. लक्ष्यों को पाने में सफल होंगे. धार्मिकता और ईश्वर आस्था बढ़ेंगे. विश्व कल्याण का भाव रहेगा. करियर कारोबार में गति आएगी. वरिष्ठों का समर्थन उत्साहित रखेगा. पुरस्कृत हो सकते हैं. योजनाओं को समर्थन मिलेगा. पिता प्रबंधन प्रशासन के कार्य बनेंगे. पूर्वार्ध में बड़ी सोच का लाभ मिलेगा. उत्तरार्ध में उद्यमिता से सभी को प्रभावित करेंगे. अहम से बचें, परिजनों की सुनें.
कन्या-
पर्सनल लाइफ को बूस्ट करता आया मई माह रुटीन पर जोर देने वाला है. भाग्य की अपेक्षा मेहनत पर भरोसा रखेंगे. साझा प्रयास बेहतर रहेंगे. टीम भावना को बल मिलेगा. जीवनसाथी उपलब्धि अर्जित कर सकता है. पूर्वार्ध में मौसमी सावधानियां रखें. नियमानुशासन का पालन करें. उत्तरार्ध में गरिमा गोपनीयता का ध्यान रखें. अपरिचितों से सहज दूरी रखें. यात्रा में सतर्कता बढ़ाएं. संपर्क एवं संचार बेहतर रहेगा. जोखिम से बचें.
तुला-
पेशेवरता और परिश्रम पर जोर देता आया माह सफेदपोश ठगों से सावधान रहने का संकेतक है. निजी जीवन में प्रेम पवित्रता और विश्वास बढ़ेगा. साथी विश्वस्त रहेंगे. नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होगी. पूर्वार्ध में टीम वर्क पर जोर दें. उत्तरार्ध में सभी क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता रखें. अप्रत्याशित सफलता के संकेत हैं. सेहत का ध्यान रखें. कैलकुलेटिव रिस्क ही उठाएं. मेहमानों का आगमन बढ़ेगा. संग्रह संरक्षण में रुचि लेंगे.
वृश्चिक-
प्रेम मित्रता नेह विश्वास बढ़ाता आया मई माह परिश्रम और प्रतिस्पर्धा पर जोर देने वाला है. पेशेवरता बढ़ाएं. निम्न सोच वालों से दूरी रखें. सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ते रहें. पठन पाठन में रुचि रहेगी. जिम्मेदारी का भाव बढ़ेगा. पूर्वार्ध में सहज सतर्कता रखें. विरोधी शांत रहेंगे. उत्तरार्ध में दाम्पत्य में धैर्य रखें. साथी उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित कर सकता है. मेहमानों का यथासंभव सम्मान करें. नवीन प्रयासों से बचें.
धनु-
घर परिवार और रिश्तों में खुशियां भरता आया मई माह उमंग उत्साह बनाए रखने वाला है. परीक्षा प्रतियोगिता में प्रभावी रहेंगे. मित्रों के साथ सुखद समय बिताएंगे. कार्य व्यापार उम्मीद के अनुरूप रहेगा. सबको साथ लेकर चलने की सोच रखें. पेशेवरता बढ़ी हुई रहेगी. विरोधी शांत रहेंगे. पूर्वार्ध में महत्वपूर्ण कार्याें को तेजी से पूरा करें. मन की बात साझा कर सकते हैं. उत्तरार्ध में कार्य व्यापार में प्रतिभा प्रदर्शन से जगह बनाएंगे.
मकर-
सामाजिक सरोकारों से जोड़ता आया मई माह स्थानांतरण और पदोन्नति का संकेत देता है. विश्व बंधुत्व का भाव बढ़ेगा. सहोदरों से करीबी बढ़ेगी. कार्य व्यापार उम्मीद के अनुरूप रहेगा. परिजनों से विनय विवेक बनाए रखें. भवन वाहन के मामले बन सकते हैं. पूर्वार्ध में सबको साथ लेकर चलें. उत्तरार्ध में मन के रिश्तों में गति आएगी. प्रियजनों को समय देंगे. परीक्षा प्रतिस्पर्धा में सफलता पाएंगे. न्यायिक मामलों को टालें.
कुंभ-
उत्सव आयोजन से जोड़ता आया मई माह रहन सहन संवारने वाला है. परिवार में सुख सौभाग्य बढ़ेगा. अच्छे होस्ट और गेस्ट बने रहेंगे. संग्रह संरक्षण पर जोर रहेगा. साहस पराक्रम बढ़ हुआ रहेगा. संपर्क संचार का लाभ मिलेगा. नवीन प्रयासों में गति आएगी. वरिष्ठ सहयोगी होंगे. पूर्वार्ध में आवश्यक कार्याें को तेजी से पूरा करने की कोशिश करें. उत्तरार्ध में निजी मामलों में व्यस्तता बनी रह सकती है. घर से दूर जाना पड़ सकता है.
मीन-
सृजन साम्य सौम्यता बढ़ता आया मई माह मनोबल ऊंचा रखने वाला है. कथनी करनी एक रहेगी. वादों पर खरे उतरेंगे. प्रतिभा प्रदर्शन के अवसर बनेंगे. साख सम्मान बढ़ेगा. लोगो की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करें. भाग्य की प्रबलता बनी रहेगी. धर्म आस्था बढ़ेगी. पूर्वार्ध में बैंकिंग कार्याें को पूरा कर सकते हैं. परिजनों की सलाह से महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं. उत्तरार्ध कार्य विस्तार और सामाजिक संपर्क बढ़ाएगा.