बैतूल। उपनगरीय व्यवसायिक क्षेत्र बडोरा में रविवार को सुबह गोपाल मिगलानी के मारुति कार के शोरूम में अचानक आग लग गई। हादसे में यहां रखीं चार कारें जलकर खाक हो गईं। कहा जा रहा है कि शार्टसर्किट की वजह से आग लगी। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक धमाका भी हुआ था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग बहुत तेजी से शोरूम में फैली। शोरूम में खड़ी नई कारें, वाहनों की एसेसरीज जल उठीं। आग से शोरूम के बड़े-बड़े शीशे चटक कर दूर तक बिखर गए। इस आग से 50-60 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। फायर ब्रिगेड ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि यह कार शोरूम छिंदवाड़ा के गोपाल मिगलानी का है।
प्रत्यक्षदर्शी निखलेश चढ़ोकार ने बताया कि वे एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही बडोरा पहुचे शोरूम के सामने तेज आवाज हुई तो वह चौंक गए। गाड़ी रोककर देखा तो सामने शो रूम में आग लगी थी। उन्होंने बताया कि मौके से फायर ब्रिगेड को फोन लगाया, लेकिन कोई रिस्पांस नही मिला।