सोमवती अमावस्या: भोपाल से होशंगाबाद नर्मदा स्नान के लिए 4 ट्रेनें | BHOPAL NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। सोमवती अमावस्या के अवसर पर 3 जून को होशंगाबाद रेलवे स्टेशन पर चार ट्रेनें रुकेंगी। इनका दो मिनट का स्टॉपेज होगा। इन ट्रेनों से सैकड़ों यात्री होशंगाबाद स्टेशन से आ-जा सकेंगे। 

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर से चेन्नई जाते समय जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस (12968), लखनऊ से मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस जाते समय पुष्पक एक्सप्रेस (12533), वास्को डिगामा से हजरत निजामुद्दीन जाते समय गोवा एक्सप्रेस (12779) और चेन्नई से जयपुर जाते समय जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस (12967) दो मिनट के लिए होशंगाबाद स्टेशन पर रुकेगी।

भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस में दो कोच एक्स्ट्रा 
भोपाल। भोपाल से चलने वाली भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस में दो कोच लगेंगे। ये कोच 2 जून से लगेंगे। इनमें एक कोच थर्ड एसी और एक कोच स्लीपर का होगा। ये दोनों कोच एक जुलाई तक लगे रहेंगे। इस तरह इस ट्रेन में दो कोच लगने से 144 यात्रियों को अपनी बर्थ कन्फर्म कराने में मदद मिलेंगी। यह ट्रेन भोपाल से शाम 4.50 बजे चलकर अजमेर स्टेशन होते हुए अगले दिन सुबह 9.30 बजे जयपुर पहुंचती है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!